UPSC Optional Law Syllabus in Hindi

विधि स्नातक विद्यार्थी के लिए यूपीएससी परीक्षा में प्रधान चरण में वैकल्पिक तौर पर विधि विषय को भी शामिल किया गया है | सामान्यत: यह विषय विधि की क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे या लॉ ग्रेजुएट अभियार्थी ही चुनते है | यह विषय परीक्षार्थी की लॉ सम्बंधित जानकारियों की परख करता है और कठिन समय में फैसला लेने ही क्षमता भी इस विषय के माध्यम से काफी अच्छे से समझी जा सकती है |


हमने आईएएस परीक्षा के विधि ऑप्शनल के पेपर 1 और पेपर 2 के बारे में पूर्ण रूप से टॉपिक अनुसार जानकारी प्रकाशित की है और UPSC Optional Law Syllabus आपको ऑफिसियलपोर्टल के माध्यम द्वारा उपलब्ध करायी गयी है |

UPSC Optional Law Syllabus