UPSC Optional Mechanical Engineering Syllabus in Hindi

यूपीएससी मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में छात्र Mechanical Engineering विषय भी चुन सकते है | आमतौर यह विषययांत्रिकी इंजीनियरी से ग्रेजुएट करने वाले छात्र ही चुनते है और उनके लिए यह विषय परीक्षा में अच्छे अंक लाने का भी माध्यम बन जाता है | हमने इसी को ध्यान में रखकर हिंदी माध्यम में परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यांत्रिकी इंजीनियरी का वैकल्पिक विषय सिलेबस के बारे पूरी जानकारी दी है तथा परीक्षा में पेपर 1 और 2 में पूछे जाने वाले टॉपिक्स के बारे में विस्तार से बताया है |


UPSC Mechanical Engineer Optional Syllabus