UPSC Optional Sociology Syllabus in Hindi

आईएएस परीक्षा में कला वर्ग के परीक्षार्थी समाजशास्त्र भी वैकल्पिक विषय के रूप में चुन सकते है | यह एक सामाजिक विषय है और समाज के बारे में आपकी गहनता की परख करता है | ज्यादातर यह विषय वे छात्र चुनते है जिन्होंने अपना स्नातक समाजशास्त्र से ही किया हो या परास्नातक भी सोशियोलॉजी से किया हो |


यह विषय महिला वर्ग के बीच काफी चर्चित है और ज्यादा महिला कैंडिडेट इसे ऑप्शनल विषय के रूप में चुनती है | हमने UPSC Optional Sociology Syllabus में पूछे जाने वाले पेपर 1 और पेपर 2 के बारे में हिंदी भाषा में सरलता के साथ टॉपिक्स की जानकारी उपलब्ध करायी है |

UPSC Sociology Optional Syllabus