UPSC Optional Subjects Syllabus in Hindi

यूपीएससी वैकल्पिक (Optional) विषय क्या है

सिविल सेवा परीक्षा में वैकल्पिक विषय के माध्यम से यूपीएससी छात्रों के एक विषय की गहनता की परख करता है | इसीलिए सूची में 24 विषय सम्मलित किये गए है और छात्रों को अपने वर्ग के अनुसार विषय चुनने की पूर्ण आजादी है | यूपीएससी प्रधान परीक्षा में छात्रों को ऑप्शनल विषय के लिए एक 24 विषयों की सूची प्रदान करता है | निश्चित तौर पर ही इस पेपर में प्राप्त अंको को मेरिट लिस्ट का आधार में सहायक बनाया जाता है |


लोक सेवा आयोग में मुख्य परीक्षा के दौरान सभी शिक्षार्थियों को एक ऑप्शनल या वैकल्पिक (Optional) विषय का भी चुनाव करना होता है | इस विषय का चुनाव करते समय आप अपने उस विषय को प्राथमिकता दे जिसके बारे में सबसे ज्यादा जानकारी रखते है या आप उस विषय का अनुभव के तौर पर आपने अपने जीवन में ईस्तमाल किया हो |

UPSC Optional Subject Syllabus in Hindi

वैकल्पिक विषय का चुनाव ज्यादातर छात्र अपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के आधार पर करते है | अगर आप अपने उन विषयों के बारे में सही प्रकार से जानकारी रखते है तथा अपनी बातो को अपने विषय के अनुसार सही प्रकार से व्यक्त कर सकते है तो जरूर आपको भी वही विषय का चुनाव करना चाहिए | हमने यूपीएससी परीक्षा में चुनाव के रूप में उपलब्ध वैकल्पिक विषय के सिलेबस हिंदी भाषा में उपलब्ध कराए है | आपको आयोग द्वारा उपलब्ध सभी वैकल्पिक विषय का परीक्षा सिलेबस एक ही पेज पर दिया जा रहा है| कृपया कर सभी सिविल सर्विस छात्रों की मदद के लिए आगे भी ज्यादा से ज्यादा रूप में शेयर करे |

सिविल सेवा परीक्षा में ऑप्शनल विषय का बहुत महत्व है और छात्र को अपनी रूचि अनुसार विषय का चुनाव करना अनिवार्य होता है | आईएएस परीक्षा में आप दिए गए वैकल्पिक विषयों के बारे में विस्तार से जानेगे | हमने यूपीएससी मुख्य परीक्षा में चुने जाने वाले सभी ऑप्शनल विषयों की सूची उपलब्ध करायी है व साथ ही हर एक विषय का सिलेबस सरल हिंदी भाषा में भी उपलब्ध कराया है | सभी विषयों का सिलेबस जिसमे पेपर 1 और पेपर 2 प्रधान परीक्षा में पूछे जाते है, हमने विस्तार से दिया है और पूर्ण रूप से यूपीएससी ऑफिसियल पोर्टल (upsc.gov.in) के माध्यम से प्रकाशित किया है | आप हमारी टीम द्वारा किये गए कार्य से पूर्ण रूप से संतुष्ट होंगे, ऐसी हमारी आशा है |

UPSC Optional subject is a mandatory choice paper which is consisted of 2 papers: Paper 1 and Paper 2. Civil services aspirants must choose one subject from available list of optional subjects. Be careful while choosing optional subject because bad choice can ruin the performance and marks metrics in Mains Examination of Civil Services.  It is advised that follow the guidelines and recommendations of your mentor, as here on iaspcsportal.com we don’t act like a mentor.

But we want to assure you about the study materials available and committed to give you 100% for genuine resources helpful for IAS preparation.

List of Civil Services Optional Subjects (Hindi)

विषय (वैकल्पिक) | Optional Subjectsसिलेबस
कृषि विज्ञान (Agriculture Science)Download
पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान (Animal Husbandry and Veterinary Science)Download
नृविज्ञान (Anthropology)Download
वनस्पति विज्ञान (Botany)Download
रसायन विज्ञान (Chemistry)Download
सिविल इंजीनियरी (Civil Engineering)Download
वाणिज्य शास्त्र तथा लेखा विधि (Commerce & Accountancy)Download
अर्थशास्त्र (Economics)Download
विद्युत इंजीनियरी (Electrical Engineering)Download
भूगोल (Geography)Download
भू-विज्ञान (Geology)Download
इतिहास (History)Download
विधि (Law)Download
प्रबंधन (Management)Download
गणित (Mathematics)Download
यांत्रिकी इंजीनियरी (Mechanical Engineering)Download
चिकित्सा विज्ञान (Medical Science)Download
दर्शनशास्त्र (Philosophy)Download
भौतिकी (Physics)Download
राजनीति विज्ञान तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध (Political Science & International Relations)Download
मनोविज्ञान (Psychology)Download
लोक प्रशासन (Public Administration)Download
समाज शास्त्र (Sociology)Download
सांख्यिकी (Statistics)Download
प्राणि विज्ञान (Zoology)Download