रूचि के तौर पर सिविल सेवा परीक्षा में प्रबंध विषय को भी वैकल्पिक तौर पर शामिल किया गया है | प्रबंध क्षेत्र से स्नातक या परास्नातक करने वाले छात्रों के लिए यह एक अच्छा विषय है और खासतौर पर जो टॉप संस्थान जैसे आईआईएम और आईएसबी से आने वाले छात्रों के लिए विषय बहुत ही ख़ास और महत्वपूर्ण है |
हमने हिंदी माध्यम से आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए जिन्होंने वैकल्पिक विषय के तौर पर मैनेजमेंट विषय का चुनाव किया है, UPSC Management Optional Syllabus के पेपर 1 और पेपर 2 के सभी प्रबंध से सम्बंधित टॉपिक्स के बारे में पूर्ण जानकारी दी है |
UPSC Optional Management Syllabus
