UPSC Optional Political Science Syllabus in Hindi

यूपीएससी सिविल सेवा में सबसे मनपसंद विषय के रूप में राजनीति विज्ञान व अंतर्राष्ट्रीय संबंध को जाना जाता है | यह विषयआपकी कूटनीतिक और राजनीति के बारे में आपकी दक्षता को परखता है | आईएएस प्रधान परीक्षा में राजनीति विज्ञान व अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय वैकल्पिक (Optional) तौर पर लिया जा सकता है |


प्री परीक्षा में भी इस विषय के अंतर्गत काफी सवाल पूछे जाते है और यही कारण है कि छात्र आगे भी मुख्य परीक्षा में भी यह विषय चुनते है | हमने इस विषय के पेपर 1 और पेपर 2 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है |

UPSC Political Science Optional