यूपीएससी प्रधान परीक्षा में सांख्यिकी विषय भी वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध है और गणित और सांख्यिकी में रूचि रखने वाले छात्र यह विषय आईएएस मुख्य परीक्षा में चुन सकते है | परन्तु यह विषय अन्य विषयों जितना सरल नहीं है व बेहद कम परीक्षार्थी ही इस विषय को लेना चाहते है |
गणित में रूचि रखने वाले ज्यादातर पुरुष वर्ग ही इस विषय को ज्यादातर चुनते है जिन्होंने गणित से स्नातक या परास्नातक किया हो | इस विषय सबके लिए कतई नहीं है और विषय चुनते हुए अपने आपको जाच परख ले |
हमने UPSC Statistics Optional में पूछे जाने वाले पेपर 1 और पेपर 2 के बारे में टॉपिक्स अनुसार जानकारी काफी सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करायी है |
UPSC Optional Statistics Syllabus
